औरैया, भूसे से भरा टैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक*

*औरैया, टैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर स्थित भूसे से लदा एक टैक्टर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गया। गलीमत यह रही की टैक्टर चला रहा चालक बाल बाल बच गया। महपाल सिह पुत्र गजराज सिह निवासी तेजपुर थाना अजीतमल भूसा लेने बुधवार को कंचौसी गये हुये थे। कंचौसी से भूसा लेकर दोपहर को वापस आरहे थे। जैसे ही फफूंद दिबियापुर मार्ग पर स्थित भाग्यनगर गांव के पास में पहुचे तभी टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गलीमत रही की टैक्टर चला रहे टैक्टर चालक बाल बाल बच गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button