इटावा *ईद की नमाज़ के बाद थानाअध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मुसलमानों ने सम्मानित किया*

इटावा *ईद की नमाज़ के बाद थानाअध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मुसलमानों ने सम्मानित किया*

इटावा। ताखा क्षेत्र के अंतर्गत
कोरोना काल के बाद पहली बार ईद की नमाज़ ऊसराहार ईदगाह पर नमाज अदा की गयी मदीना मस्जिद के शाही इमाम मोहसिन ने नमाज अदा ईदगाह मे करायी गयी सभी देशवासियों के लिए सलामती की दुआ मागी अमन और चैन के साथ ईद की नमाज़ ताखा तहसील की 11मस्जिदो मे ईद की नमाज़ अदा की गयी साथ मे कस्बा ऊसराहार के मदीना मस्जिद के इमाम मोसीन ने ईद की नमाज़ के बाद थाना अध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया सकुल रमाजन और ईद की नमाज़ अदा कराने पर मुसलमानों ने थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया नूरी मस्जिद के इमाम नूर अहमद ने मस्जिद मे नमाज अदा कराई इस मौके पर आबिद दीन अली अहमद अली साजिद खान छगे खान राजू अली मेहंदी हसन शमशाद वारिस नासीम खान मुहम्मद शरीफ ईशतयाक खान ने ईदगाह मे नमाज अदा एव उपजिधिकारी ताखा कौशल कुमार एव भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र अवस्थी एडवोकेट ने ईदगाह पहुँच कर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम थाना पुलिस के साथ मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button