औरैया, नगर में पुलिस की पैदल गस्त व बूटों की धमक से अराजक तत्वों मची खलबली*

अराजकतत्व नगर के ख्यालीदास तिराहा पर पुलिस के पैदल गस्त के कारण नहीं जुटा पा रहे हिम्मत*

*औरैया, नगर में पुलिस की पैदल गस्त व बूटों की धमक से अराजक तत्वों मची खलबली*

*अराजकतत्व नगर के ख्यालीदास तिराहा पर पुलिस के पैदल गस्त के कारण नहीं जुटा पा रहे हिम्मत*

*फफूंद,औरैया।* सोमवार की शाम को ईद पर्व को लेकर औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन पर फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने शाम को पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला होमगंज, बकरी मंडी सब्जी मंडी, टाकीज रोड़, चमनगंज, ख्यालीदास, पाता चौराहा,अछल्दा चौराहा पर पैदल गस्त ,कर, त्योहार को शांति पूर्ण बनाने के लिए लोगो से अपील की वही नगर में घूम रहेअराजकतत्वों में खलबली मच गई वही पुलिस की गस्ती को नगर के संभ्रांत लोगों ने अच्छा कदम बताया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज, सुधीर भारद्वाज उपनिरीक्षक,अरुण कुमार तिवारी, सुरेश चंद्र, हेड कांस्टेबिल सुनील भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक हमराही रोहित कुमार, सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button