फिरोजाबाद *रोजे के दिनों में गहराया पेयजल संकट, नगर निगम का नहीं ध्यान*

क्षेत्रीय वाशिंदों ने बयां किया दर्द कहा सब जगह हो रहा विकास यहां क्यो नहीं*

फिरोजाबाद *रोजे के दिनों में गहराया पेयजल संकट, नगर निगम का नहीं ध्यान*

*नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 53 बाजेवाली गली नक्कारची टोला का मामला*

*ईद में नहीं बचा अब ज्यादा समय पर नियमित नहीं उठ रहा कूड़ा*

*क्षेत्रीय वाशिंदों ने बयां किया दर्द कहा सब जगह हो रहा विकास यहां क्यो नहीं*

फ़िरोज़ाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 53 बाजेवाली गली नक्कारची टोला में रमजान के पर्व पर भी पेयजल की समस्या जहां दूर नहीं हुई वहीं अब ईद में कोई ज्यादा दिन नहीं बचे फ़िर भी कूड़ा नियमित नहीं उठाया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने अपना दर्द बयाँ किया कि वार्ड नंबर 53 नक्कारची टोला बाजे वाली गली में इन दिनों पानी की समस्या है जहाँ रमजान का पर्व है लोग रोजे से है ऐसे में पानी समय से न मिले तो सोचो कैसे दिन व्यतीत हो रहे है वहीं अब ईद कल या परसो की होगी पर फ़िर भी कूड़ा नियमित उठाने कोई नहीं आ रहा, नगर निगम का विकास सब जगह हो रहा है पर यहां क्यों नहीं?

Related Articles

Back to top button