इटावा, खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को रोकने और एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने पर भाजपा नेता शिवकिशोर यादव गिरफ्तार

हाल के एमएलसी चुनाव में सपा छोड़ भाजपा में हो गए थे शामिल शिव किशोर यादव

*इटावा: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन में भाजपा नेता गिरफ्तार

खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को रोकने और एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने पर भाजपा नेता शिवकिशोर यादव गिरफ्तार

चकरनगर ब्लॉक प्रमुख के पति है गिरफ्तार भाजपा नेता शिवकिशोर यादव

चकनगर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

धारा 332,353,379,411 सेवन सीएलए एक्ट के अलावा 21(1) खनिज एक्ट में दर्ज कराया गया मुकदमा

पिछले साल में पंचायत चुनाव में शिवकिशोर यादव की पत्नी सुनीता यादव चकननगर ब्लॉक प्रमुख हुई थी निर्वाचित

हाल के एमएलसी चुनाव में सपा छोड़ भाजपा में हो गए थे शामिल

Related Articles

Back to top button