आदित्य रॉय कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओम द बैटल विद इन’ का टीजर हुआ लांच, इस अंदाज़ में दिखे एक्टर

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम द बैटल विद इन का 57 सेकेंड का टीजर सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में आदित्य को मशीन गन के साथ देखकर ही समझ आ गया था कि इस बार वह कुछ और करने की तैयारी में हैं।
टीजर में फाइट सीक्वेंस के साथ ही जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला। हालांकि टीजर में आदित्य के अलावा किसी की भी झलक दिखाई नहीं दी। इसके साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
टीजर की शुरुआत आदित्य के ये कहने से शुरू होती है कि मुझे कुछ याद नहीं है। इसके बाद एक आवाज आती है भाग ऋषि भाग और एक बच्चा पापा कहकर चिल्लाता है।
इसके बाद आदित्य ढेर सारे एक्शन सीन करते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म में उनका अंदाज काफी अलग है और आपको दमदार एक्शन और फाइटिंग सीन देखने को मिलेंगे।
अगर आपको एक्शन और फाइट सीक्वेंस पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है। फिल्म के टीजर को आदित्य रॉय कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।इसके अलावा संजना सांघी ने भी टीजर को शेयर किया है।