इटावा,बलरईः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती देर शाम ग्राम कोकावली मे एक घर मे अज्ञात कारणो से लगी आग

नगदी, साइकिल, बकरी, तथा घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया लगभ्सग एक लाख का नुकसन हुआ

बलरईः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती देर शाम ग्राम कोकावली मे एक घर मे अज्ञात कारणो से आग लग गई जिससे बहां रखा नगदी, साइकिल, बकरी, तथा घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया लगभ्सग एक लाख का नुकसन हुआ है
विवरण के अनुसार बुधवार की देर शाम कमल किशार पुत्र रघुनाथ जाटव, जो घर के किसी काम से जसवंतनगर बाजार आया हुआ था जबकि उसकी पत्नी चमेली देवी गांव मे ही अपनी पुत्रबधू के पास गई हुई थी तभी अचानक उसके घर मे आग लग गई आग इतनी तेज हुई कि उसका सारा सामान जल गया ग्रामीणो ने समर का पानी डालकर तथा वाल्टियो से आग को बुझाया पीडित कमल किशोर ने बताया कि इस घटनामे उसकी साइकिल , बकरी, ए कुंटल गेहू तथा घर गृहस्थी के सामान के अलावा 25 हजार रूपये नगद जो बिजली के बिल के जमा करने के लिए रखे थे बह जल गये मौके पर बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह पहुॅचे और उन्होने पीडित परिवार से बातचीत की और उन्होने पीडित परिवार को सरकार से आिर्र्थक सहायत दिलवाने का आवश्वासन दिया

 

Related Articles

Back to top button