बेदाग स्किन और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक बार जरुर लगाएं ये फेस मास्क
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/Effective-Home-Remedies-For-Clear-And-Spotless-Skin-in-Hindi.jpg)
चेहरे पर बाल होना किसी भी महिला की खूबसूरती में ग्रहण की तरह है. अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन, फिर भी उन्हें इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है.
बेदाग और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में यह आपकी मदद कर सकता है. तो चलिए एग व्हाइट से चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के तरीके के बारे में जानते हैं-
इस तरह करें इस्तेमाल
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एग व्हाइट लें.
फिर टिश्यू पेपर को फाड़कर छोटे-छोटे भाग में बांट दें.
अब अब एग व्हाइट को फेस मास्क को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं.
अब उसके ऊपर से टिश्यू के टुकड़ों को चिपकाएं और फिर एग व्हाइट लगाएं.
इसे पलक और भौंहों पर ना लगाएं.
बाद में इसके सूख जाने के बाद टिशू पेपर फिर चपकाएं.
इसे आप महीने में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं.
इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जाएंगे.