*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का अहम भूमिका-डीएम*

*औरैया, प्रधानों को पढ़ाया सरकार की प्राथमिकता का पाठ*

*सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का अहम भूमिका-डीएम*

*प्रधानों का पूर्ण सहयोग लेकर ग्रामीणों को दिया जायेगा योजनाओं का लाभ*

*औरैया।* सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिये जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने औरैया विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों व सचिव के साथ ब्लाक सभागार में बैठक की और उन्हें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गिनाई। जिलाधिकारी ने सरकार की प्राथमिकता गिनाकर उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाने और क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पूरी क्षमता के कार्य करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों ने भी सरकार की योजना के अनुरूप काम करने का भरोसा दिलाया।


मंगलवार को सदर ब्लाक सभागार में डीएम ने परियोजना निदेशक डीपीआरओ डीपीओ आदि की उपस्थिति में औरैया ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिव की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर से ही होता है जिसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका बहुत ही अहम होती है, यदि ग्राम प्रधान अपना पूरा योगदान दें तो गांव में रहने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नही रह सकता। ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार ने अगले सौ दिन और पांच सालों की प्राथमिकता तय कर दी है। गांवों में विकास की योजना उसी के अनुरूप परवान चढ़ेंगी। उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि जो ग्रामीण सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानते है उन्हें बैठक कर योजना और उसकी पात्रता की जानकारी अवश्य दें। इसके बाद योजना के लिए आवेदन से लेकर योजना का लाभ मिलने तक उसका सहयोग करें इससे ही सभी गांव योजनाओं से संतृप्त होंगे। डीएम ने बताया कि खेल मैदान की चाहरदीवारी, ट्रैक, शौचालय, हैंडपंप, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिग और तालाबों का जीर्णोंद्वार प्राथमिकता पर किया जाये हैं। मनरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम शुरू कराना है। व्यक्तिगत लाभ दिए जाने के लिए पात्रों का चयन प्राथमिकता से किया जाए। नालों की खोदाई और सफाई के साथ पौधारोपण भी कराया जाए। इसके अलावा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी सरकार की प्राथमिकता में है। इसके तहत कंपोस्ट खाद के गड्ढे बनाना और खाद के गड्ढों की खोदाई कराई जाए। आपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का रख-रखाव और जीर्णोद्वार को प्राथमिकता दी जाए। संचारी रोग नियंत्रण के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जल-जमाव नहीं होने देना है। इसके साथ ही फागिग भी करानी है। गोशालाओं की देख-रेख के तहत भूसा, हरा चारा,पानी, साफ-सफाई, उपचार एवं टीन शेड की व्यवस्था की जाए। आग से बचाव के प्रबंध भी किए जाएं। इसके साथ ही तीनों पेंशन योजनाओं के पेंशनधारकों के खातों को आधार से लिंक कराना है। मिशन शक्ति, कृषि अपशिष्टों को जलाने के बजाय प्रबंधन करना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ ही कन्या सुमंगला योजना मिशन शक्ति आदि योजना भी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हो रहा है। सीएचसी पर लगने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक जनता को भेजकर मेले का लाभ उन तक पहुंचाया जाए। इससे पहले परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह ने भी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए प्रधानों से विकास कार्यों में सहयोग देने और अपनी ग्राम पंचायत को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button