Ambedkar Jayanti पर मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया व कहा-“जातिवादी सरकारें…”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती  ने एक बार फिर यूपी के योगी सरकार पर निशाना साधा है. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया है

मायावती ने ट्वीट किया ”जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं. यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद.”

उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है. मायावती ने ट्वीट किया ”संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। ”

गुजरात में हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने देश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

 

 

Related Articles

Back to top button