तो ये हैं सिंगर Jubin Nautiyal की लेडी लव घुटने पर बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज व पहनाई चमचमाती अंगूठी

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और कबीर सिंह फेम निकिता दत्ता की शादी की चर्चा इन-दिनों जोरो पर है. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी कर एक दूसरे से सगाई कर ली है.

निकिता दत्ता और जुबिन नौटियाल की वायरल हो रही फोटोज में निकिता दत्ता को गुलाबी रंग के लहंगे में देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट चोकर और ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था.

दोनों की सगाई की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वाह जुबिन भाई..आप तो बड़े ही फास्ट निकले…निकता से सगाई भी कर ली. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो..अब कब शादी कर रहे हो’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जुबिन और निकिता की जोड़ी नंबर वन है…दोनों इस आउटपिट में कमाल के लग रहे हो.’

दोनों ने इंस्टाग्राम पर बीते 24 मार्च को अपने आगामी सॉन्ग मस्त नजरों से  का फस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया था. पोस्टर में जुबिन और निकिता की कमेस्ट्री देखने लायक लग रही है. दोनों एक छाते को पकड़े दिख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button