रक्षाबंधन के मौके पर देखने को मिला शौविक और रिया का प्यार, शेयर की ये क्यूट तस्वीर

22 अगस्त के दिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया गया है. इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और बहनों के साथ राखी मनाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी इस खास दिन पर अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है.

रिया ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो एक ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. रिया ने इसमें एक व्हाइट कुर्ता पहना है जिसपर उन्होंने पीले रंग का दुपट्टा कैरी किया है. वहीं शौविक ने इसमें ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है.

तस्वीर में भाई के लिए रिया का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. रिया ने अपने भाई को गले लगाया हुआ और अपनी आंखें बंद कर रखी है. रिया भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी लाइफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म चेहरे का भी प्रमोशन किया था. फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button