जज उत्तम आनंद के मर्डर केस में अब सामने आया एक नया मोड़, आरोपियों ने पहले भी की थी चोरी

 जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई को कई नए तथ्य मिले हैं. आरोपी लखन और राहुल वर्मा ने घटना को अंजाम देने से पूर्व रात में ही उन्होंने रेलवे कॉट्रैक्टर पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल चुराए थे और उसी से लगातार बात भी कर रहे थे.

मोबाइल सीडीआर जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि आरोपियों ने जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है उनके आईएमईआई नंबर अलग-अलग हैं. कड़ाई से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने बताया कि ऑटो चोरी करने के बाद दोनों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के निकट बैठकर शराब के साथ अन्य तरह का नशा किया.

सीबीआई को आरोपियों से कई अहम जानकारी मिली है, लेकिन सीबीआई फिलहाल अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Related Articles

Back to top button