पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में मना रक्षाबंधन का त्यौहार

भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्व संध्या पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने सभी प्रतिभागियों को कहा की पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए तथा छात्र जीवन में अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु खेलकूद,अन्य क्रियाकलाप तथा पढ़ाई सभी में निपुण होना अति आवश्यक है ।उन्होंने प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी ।साथ ही सभी को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस प्रतियोगिता में निशि एवं शिखा कुशवाहा प्रथम, रौनक तिवारी एवं रिचा राजपूत द्वितीय तथा कनक समिति तृतीय एवं दिव्यांशी और अनमोल को सांत्वना पुरस्कार मिला l

Related Articles

Back to top button