उन्नाव पुलिस मुठभेड़ में 05 गोकश गिरफ्तार, चार थानों सहित स्वॉट टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
प्रमोद अवस्थी
पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में गो-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चार थानों की पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 05 गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 19.08.2021 समय करीब 03.00 बजे रात्रि में प्रभारी निरीक्षक अजगैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जरिये दूरभाष प्रभारी स्वॉट टीम व थाना औरास, थाना हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर आने हेतु बताया गया। सम्पूर्ण पुलिस बल की दो टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान, दरियापुर के थोड़े आगे भौली मोड़ के निकट जंगल का घेराव किया। मुखबिर द्वारा इशारे से माँस काट रहे लोगों की तरफ इंगित किया जिन्हे पुलिस की दोनो पार्टियों द्वार घेरकर आत्मसमर्पण कर देने हेतु चेतावनी दी गई जिसके जवाब में दूसरी तरफ से जान से मारने की नीयत से पुलिस के ऊपर अंधाधुन्ध फायरिंग की गई जिसमें हे0का0 खैरुल बसर व का0 राधेश्याम घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्मसुरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए जिनसे कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 06 बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों से असलहा, औजार तथा अन्य सामान बरामद किये गये। कड़ाई से की गई पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा 11 दिन पूर्व औरास क्षेत्र में तथा 16.08.2021 को थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत गोकशी की घटनाओं का कारित किया जाना स्वीकार किया गया।