मैनपुरी पिता ने पढने की नसीहत दी तो पुत्र ने घर छोडा

 

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- समय कितना बदल गया है। आज यदि माता पिता अपने बच्चे को पढाई करने की नसीहत दें तो भी बच्चों को नागवार लगता है और बच्चे अपना घर तक छोडने को तैयार हो जाते है।
क्षेत्र के गांव कैथपुर निवासी मनोजकुमार शर्मा ने तहरीर दी कि उनका पन्द्रह वर्षीय बेटा रोहित 13 अगस्त से गायब है। उनका कहना है कि उन्होंने रोहित को पढाई लिखाई को लेकर डांट दिया था। पिता का डांटना रोहित को इतना नागवार लगा कि उसने घर छोड दिया और बिना बताये कहीं चला गया। रोहित के जाने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा अन्य जगह काफी तलाशा। पर रोहित का पता नहीं चल सका। परेशान परिजनों ने पुलिस से रोहित का पता लगाने गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button