फिरोजाबाद जमुना में डूबने से बालकों की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर पर सूफी साहब स्थित जमुना में नहाने गए दो बालक तेज बहाव के कारण जमुना में डूब गए सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के अलावा बालकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए इधर सूचना मिलते ही सोमवार की प्रात है नगर विधायक मौके पर पहुंच गए
थाना दक्षिण के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी 15 वर्षीय अभिषेक पुत्र सुनील अपने साथी 15 वर्षीय रोहित पुत्र प्रेमपाल के अलावा अपने अन्य दोस्तों के साथ जमुना पार नहाने के लिए गए थे रविवार की दोपहर नहाते समय उनका पैर फिसल गया और जमुना में डूब गए गए उनके आने साथियों ने देखा तो वह चीखने चिल्लाने लगे सीखने की आवाज सुन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही पुलिस और बालको के परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अभिषेक को मृत अवस्था में निकाल लिया जबकि रोहित का कोई पता नहीं चल सका सूचना मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आला अधिकारियों से बात कर 15वीं वाहिनी पीएसी के अलावा स्ट्रीमर भी मगवा लिया पीएसी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर को रोहित का सब बरामद कर लिया सबो को देख परिजनों में कोहराम मच गया दोनों की सब आगरा सीमा में मिलने के कारण पोस्टमार्टम के लिए आगरा ले गए