उत्तराखंड में दिखा कोरोना का कहर, सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया व लिया ये बड़ा फैसला

राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अब प्रदेशभर में रात 11 के बजाए रात दस बजे से कोविड कर्फ्यू लागू होगा। सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है जो कि सात जनवरी से अग्रिम आदेशों तक लागू होगी।

उत्तराखंड में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें देहरादून जिले में 253 संक्रमित मिले हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है। जबकि 24 घंटे में 119 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 346468 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की। इसके तहत अब कोविड कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button