अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य बनाए जाने पर के के राज का हुआ स्वागत
जसवंतनगर/इटावा। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य बनाए जाने पर पूर्व विधायक के के राज का यहां नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
श्री राज ने यहां लुधपुरा मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति संबंधित सभी प्राप्त समस्याओं का संभव निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कई लोगों की समस्याओं को भी सुना और मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता मुकेश यादव ने सरकार की उज्जवला गैस योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि इत्यादि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ शाक्य, उमेश शाक्य, कन्हैया शाक्य, सुरेंद्र संखवार सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री राज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, अजय बिंदु यादव, विवेक शाक्य गुड्डू, लज्जाराम प्रजापति, सत्यप्रकाश, आयुष राज, आशीष अग्निहोत्री, सुरेंद्र शंखवार, बबलू यादव, कन्हैया सैनी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।