UP Election 2022: पीएम मोदी ने दी कानपुर की जनता को बड़ी सौगात, आज मेट्रो रेल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र आज कानपुर का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी आज कानपुरवासियों को और मेट्रो रेल का तोहफा देंगे. इसके बाद वे चुनावी प्रचार की कमान भी संभालेंगे. कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”मैं इस महीने की 28 तारीख को दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए आईआईटी कानपुर जाने को लेकर उत्सुक हूं. यह एक उत्कृष्ट संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.”

Related Articles

Back to top button