Apple iPhone 13 सीरीज में ग्राहकों को मिलेगी बड़ी बैटरी, यहाँ देखिए इसके स्पेशल फीचर्स
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 13 को अगले महीने लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तुलना में iPhone 13 में ज्यादा बड़ी बैटरी दी जाएगी. इसके अलावा इसमें फास्ट 5G सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी इसे अगले महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है
Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है.
इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.