इटावा के जसवंतनगर में हाईवे पर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया समाचार लिखे जाने तक शब की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आधी रात के करीब पुलिस को सूचना मिली कि मलाजनी क्षेत्र में इटावा की ओर एक होटल के निकट हाईवे किनारे अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक श्री कृष्ण ने बताया मृतका ने बैंगनी कलर की सलवार व हरे रंग की पट्टी वाला गुलाबी सूट पहन रखा है। सिर और हाथ में चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उक्त महिला दिमाग से विक्षिप्त है और सड़क पार करने के दौरान किसी तेज गति के वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। शव को पंचनामा भरकर 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है।