पुण्यतिथि पर अहिल्याबाई के त्याग बलिदान को धनगर समाज ने किया याद
नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 226 वी पुण्यतिथि ऑल इंडिया धनगर के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही धूमधाम ओर हर्ष उल्लास से मनाई
फिरोजाबाद में ऑल इंडिया धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने श्री मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 226 वीं पुण्य तिथि माता की प्रतिमा पर फूलमाला माल्यार्पण कर हेलो बड़े धूमधाम से मनाई lजिसमे धनगर समाज के प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा समाज के युवा वर्ग शामिल हुए वही लोकमाता अहिल्या बाई के त्याग और बलिदान और कुशल नेतृत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जिससे समाज का युवा वर्ग इस बात को समझ सके कि धनगर समाज क्या है कार्यक्रम में जे पी बघेल दयालु जी बघेल ,फौरन सिंह धनगर,रामबाबू धनगर, एड. ब्रजेश धनगर और धनगर समाज के लोग उपस्थित रहे l