गोवर्धन से परिक्रमा लगा कर वापसी अपने गांव जा रहे यात्रियों का सॉन्ग मैं पलटा ऑटो घायल अस्पताल में भर्ती
मथुरा से अजय ठाकुर
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह यात्रियों का ऑटो तकिया गांव अशोक के पास सुबह 6:00 बजे ऑटो पलट गया जिसमें बैठी कई सवारियों को चोटें आई जिसमें यतेंद्र पुत्र चंदन सिंह 28 वर्ष निवासी ताल फरहा कुम्हेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया ऑटो को पलटा देख राहगीरों की रोड पर भीड़ जमा हो गई एवं पलटे हुए वोटों के नीचे दबे लोगों को राहगीरों ने निकाला एवं पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी दी कि गांव ताल फरहा कुम्हेर राजस्थान से यतेंद्र अपने दोस्तों के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए आए थे परिक्रमा लगा कर वोटों से बैठ वापसी अपने गांव आ रहे थे तभी रास्ते में ऑटो पलट गया एवं यतेंद्र फोटो के नीचे दब गया जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने एंबुलेंस से मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया दी जानकारी