फराह खान के म्यूजिक विडियो में जल्द नजर आएँगे Sonu Sood, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा ये…
फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में सोनू सूद ने फराह खान के साथ काम किया था. तभी से दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी. अब हाल ही में मिली खबरों के अनुसार सोनू सूद और फराह फिर से साथ काम करने जा रहे हैं.
यह सोनू ही थे जिन्होंने 62 वर्षीय अभिनेता को फिल्म में एक गाना करने के लिए राजी किया और फराह खान को इसे कोरियोग्राफ करने का सुझाव दिया।
इससे पहले जैकी चैन 15 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए राजस्थान में थे। दरअसल, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के अभिनेता ने फराह और गीता कपूर को डांस कराने के लिए जोधपुर लाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन भेजा था।
यह फिल्म चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित तीन-फिल्म समझौते का एक हिस्सा है।
दोनों साल का सबसे धमारेदार गाना लाने जा रहे हैं. इस गाने को सिंगर टोनी कक्कड़ और राजा ने गाया है. हाल ही में फराह ने सोशल मीडिया पर गाने से जुड़ी एक फोटो शेयर की है जिसमें सोनू सूद भी नजर आ रहे हैं.