पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की बहन ने कहा – निषाद पार्टी के लोग दलाल
सपा को समर्थन -खून की आखिरी बूंद तक सपा साथ रहेंगे
इटावा- पूर्व दस्यु सुंदरी और सपा से सांसद रही फूलन देवी की बड़ी बहिन ने बात करते हुए कहाँ कि” फूलन के खून की एक एक बूंद को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा उसके सपनो को पूरा किया जाएगा और जो लोग फूलन की मूर्तियां बनवाकर और उसके नाम से हमारे निषाद समाज के वोट को हासिल करने का काम कर रहे है उनके मंसूबे पूरे नही होंगे, वी आई पी पार्टी के मुकेश साहनी और निषाद पार्टी के संजय निषाद को दलाल और बहरूपिया बताया कहाँ यह लोग बी जे पी के साथ मिलकर समाज को छलने का काम कर रहे है इसलियेअपने समाज के लोगो से अपील की कि इनके बहकावे में न आये और 22 में केवल अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे, फूलन की बड़ी बहिन रुक्मणि देवी ने कहां कि वह और उनकी बहिन सपा में थी और वो खुद मरते दम तक सपा में रहकर काम करेगी