इटावा कर्मक्षेत्र महाविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनने केलिए फिर कमर कसी
दानिश अली
इटावा । समग्र शिक्षा ज्ञान , शैक्षिक अनुशासन एवं सांस्कृतिक व खेल स्पर्धा संबंधी गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहे इटावा के कर्मक्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधन ने कालेज की यशस्वी साख बनाए रखने के लिए नवीन संकल्पों के साथ पुनः कमर कस ली है ।
गुरुवार को केके कॉलेज के नवनियुक्त निदेशक एवं पूर्व प्राचार्य डॉ विद्याकांत तिवारी ने महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा एवं कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सुचित्रा वर्मा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए महाविद्यालय के नये शैक्षिक प्रबंधन एवं अनुशासन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बीएड परीक्षा के दौरान नकल संबंधी प्रकरण को लेकर कालेज की साख पर जो आंच आई, उसको लेकर महाविद्यालय के कुछ गैर जिम्मेदाराना स्टाफ की जवाबदेही तय करते हुए सभी शिक्षकों व शैक्षणिक कर्मचारियों को अपने पूर्णतः कर्तव्य पालन के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं और हमारा विश्वास है कि मात्र एक पखवारे के भीतर केके महाविद्यालय, जिसने इस देश को राजनैतिक, न्यायिक, प्रशासनिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, धर्म, संस्कृति , कला एवं खेल क्षेत्र को यशस्वी प्रतिभाएं दीं, वह अपनी पूर्ववत यशस्वी साख को कायम करके इटावा जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान की प्रतिष्ठा फिर हासिल करेगा।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों से कहा गया है कि कि महाविद्यालय में अपने कार्य – व्यवहार का ऐसा आचरण एवं अनुशासन प्रस्तुत करें जिससे कॉलेज का यशवर्धन हो । इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रातः १० बजे से ३ बजे तक एवं कर्मचारियों को प्रातः १० बजे से सायं ४ बजे तक अनिवार्य रूप से कॉलेज में रहने के लिए निर्देशित किया गया है । इसके अलावा कालेज कैंपस में ही बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस, कराटे व कुश्ती आदि की खेल स्पर्धाओं को भी बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतिभाओं को निखारने की गतिविधियों के साथ ही समग्र शैक्षणिक ज्ञान संबंधी कार्यशालायें, सेमिनार व व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे ।
कॉलेज की नवनियुक्त कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुचित्रा वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अनुशासन बनाने के संकल्पों को पूरा करेंगी।
मंत्री राकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया