औरैया,बाइक की टक्कर से रिक्शा चालक घायल

औरैया,बाइक की टक्कर से रिक्शा चालक घायल

ए, के, सिंग संवाददाता

औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर के समीप नहर पटरी सड़क पर सोमवार की दोपहर एक रिक्शा चालक को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे पास पड़ोस के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के कस्बा महेवा निवासी रिक्शा चालक सुनील 30 वर्ष पुत्र राम किशन जोकि औरैया के कानपुर रोड स्थित एक आरा मशीन पर रहकर रिक्शा चलाता है। सोमवार दोपहर करीब पौने 2 बजे वह पैदल साईं मंदिर जा रहा था, जैसे ही वह नरोत्तमपुर स्थित नहर पटरी के सामने पहुंचा। उसी समय अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह नहर पटरी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था।

Related Articles

Back to top button