गोंडा- टीईटी पर्चा लीक के मामले को लेकर चक्का जाम प्रदर्शन

गोंडा- -चक्का जाम प्रदर्शन टीईटी पर्चा लीक के मामले को लेकर प्रदेश भर में जहां सियासत गरमाई हुई है वहीं इस मामले को लेकर गोंडा जिले में आज सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला,और घंटों तक सड़क जाम कर प्रदर्शन दिया,वहीं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलबीएस चौराहे पर आज राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड तस्लीम खान व यू_जनसभा के राष्ट्रीय सचिव सरफराज खान की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,घंटों तक सड़क जाम होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे जिसके बाद सपा पदाधिकारियों ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन समाप्त कर दिया। वहीं इस मामले में राष्ट्रीय सचिव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया की सरकार और भाजपा के लोग ही पर्चा लीक कराते हैं

Related Articles

Back to top button