इटावा के लखना में चाकू सहित गिरफ्तार
दानिश अली
लखना चौकी प्रभारी नीरज कुमार शर्मा द्वारा लखना तिराहे पर मय हमराह का० राज प्रताप सिंह ललित चौधरी परविन्द कुमार सुमित कुमार के साथ चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति के पास से एक अवैध छुरा बरामद कर व्यक्ति को जेल भेजा।