इटावा चकरनगर महारास लीला व मेला का उद्घाटन हुआ संपन्न

 

– शरद कालीन मेला का उद्घाटन प्रबंधन समिति अध्यक्ष स्वयंबर सिंह चौहान ने फीता काटकर किया
– महारास लीला का फीता काटकर उद्घाटन हरनाथ सिंह कुशवाहा ने किया
-बीते 25 वर्षों से अनवरत लगने वाले मेला का कार्यक्रम 1 दिसंबर को अंतिम चरणों में होगा
(डॉ0एस0बी0एस0 चौहान)
चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गौहानी में शरद कालीन मेला का उद्घाटन मेला अध्यक्ष स्वयंवर सिंह चौहान ने और महारासलीला का उद्घाटन भाजपा के जाने-माने वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह ने कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुशंसा की।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील चकरनगर के गांव सभा गौहानी में विगत 25 वर्षों से अनवरत लगने वाले मेला का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष स्वयंवर सिंह चौहान उर्फ दीवान जी ने फीता काटकर किया, वहीं महारास लीला जो वृंदावन से रामेश्वर व्यास जी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही है का उद्घाटन स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह ने किया। उद्घाटन कर्ता ने मेला में दर्शकों से खरीद-फरोख्त हेतु आवाहन किया वहीं पर महारास लीला का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने भक्तों से सांस्कृत कार्यक्रम में रुचि लेने और धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने व्यास श्री रामेश्वर जी से निवेदन किया कि कार्यक्रम सुंदर हो और संस्कृति पर आधारित ही रहे जिससे हमारी नौनिहालों पर कोई गलत छाप ना पड़े। व्यास जी ने तुरंत ही इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि हमारा कार्यक्रम सदैव समाज में सुंदर गति को सृजन करने के लिए ही है भक्तों को हमारे कार्यक्रम में पूर्ण आनंद आएगा। ग्राम प्रधान पंकज कुमार व मेला मालिक मनवीर सिंह चौहान ने अपने दलबल सहित मुख्य अतिथियों व वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह सेंगर का भव्य स्वागत किया। फीता काटते समय मंत्रोच्चारण का कार्य प्रख्यात सरस कथा वाचक डाँ0ब्रह्म कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। अब यह साप्ताहिक मेला आपने धूमधामी साज-सज्जा के साथ 1 दिसंबर तक अनवरत चलेगा।

Related Articles

Back to top button