घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही झारखंड की सरकार, CM हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात

झारखंड में राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पहले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा.

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.

Related Articles

Back to top button