पट्टे की जमीन पर कब्जा करने पर एसडीएम से की शिकायत
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा फरैंजी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामसनेही व कान्ती देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दिया कि वह गरीब मजदूर है। उनके पिता को 1976 में 12 बीघा जमीन का पट्टा मिला था। जिसका गाटा संख्या 233 है। उनकी जमीन पर कई बार पैमाइश हो चुकी है तथा कब्जा व दखल भी हो चुका है। परन्तु राजीब कुमार, संजीब कुमार पुत्रगण जागेश्वर दयाल यादव, राजेश कुमार पुत्र फेरूसिंह, शिशुपाल आदि लोग उनकी जमीन पर अबैध कब्जा बार बार कर लेते हैं तथा उन्हैं जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करते है। जब वह पुलिस की मदद मांगने थाने जाता है। तो पुलिस उनकी बात न सुनकर उसे ही हवालात में बन्द कर चालान कर देती है।