इटावा-पचनद बांध परियोजना स्थल का सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया निरीक्षण

पचनदा इलाके के कालेश्वर मंदिर के पास पचनद बांध परियोजना प्रस्तावित है

इटावा –लंबे समय से प्रस्तावित पचनद बांध परियोजना स्थल का पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने किया निरीक्षण

पंचनद के पास स्थित महाभारत कालीन मंदिर के आसपास के इलाके का विकास कराने की कही बात

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को किया जाएगा विकसित

पचनदा इलाके के कालेश्वर मंदिर के पास पचनद बांध परियोजना प्रस्तावित है

सांसद प्रो कठेरिया के प्रयास से प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को पास कर इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है

निरीक्षण के दौरान भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे आदि नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button