फिरोजाबाद मे लाखो की डकैती
नरेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना नारखी क्षेत्र के गांव तजापुर में बीती रात करीब अरुण कुमार पुत्र यशपाल सिंह किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष के यहां रात अज्ञात डकैतों ने डकैती डाली जिसमें करीबन दो लाख लाख नगद एवं दो लाग का जेवर ले गए घटना पर पहुंचे थाना नारखी विनय कुमार अपनी पुलिस बल टीम के साथ पहुंच कर जांच में पुलिस जुट गई