मथुरा पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धा का अपार सैलाब

मथुरा पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धा का अपार सैलाब

मथुरा। अक्षय नवमी से प्रारम्भ हुई मथुरा की पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धा का अपार सैलाब निरंतर उमड़ रहा है। यह क्रम देवउत्थान एकादशी सोमवार तक अनवरत रूप से चलेगा। परिक्रमा में परिक्रमार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए सेवाभावी लोगों ने परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवार्थ भंडारों का आयोजन किया हुआ है जिनमें कहीं चाय-विस्कुट तो कहीं पकौडे-कचौडी सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग को परिक्रमार्थियों के लिए सुगम बनाने में इस मथुरा-वृन्दावन नगर निगम प्रशासन ने काफी मशक्कत की है। समूचे मार्ग में प्रकाश व्यवस्था सहित साफ-सफाई को लेकर परिक्रमार्थी नगर आयुक्त अनुनय झा की प्रसंशा करते देखे जा रहे है।

बताते चले कि पूर्व में पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में रेलवे लाइन व सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान अधिकारियों की अनदेखी को लेकर परिक्रमार्थी शिकायत करते रहे है। कई बार रेलवे लाइन से गुजरते समय परिक्रमार्थियों के साथ हादसे भी हो चुके है। जिसके कारण अक्षय नवमी से प्रारम्भ होने वाली यह परिक्रमा नगर निगम के लिए सिरदर्द साबित होती थी लेकिन आईएएस श्री झा के द्वारा पूर्व में हुई परिक्रमार्थियों को असुविधा की जानकारी कर इस बार परिक्रमा मार्ग को स्वच्छ व सुरक्षित करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए परिक्रमा शुरू होने से पूर्व समूचे मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को मार्ग को सुगम बनाने के अधीनस्थों को निर्देश दिये। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने आवश्यकतानुसार मार्ग को समतल करने के साथ ही मार्ग में पडने वाले नालों पर पुलिया निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के कार्य किये। जिसके परिणाम स्वरूप परिक्रमा में भारी भीड़ रहने के उपरान्त भी अभी तक किसी अनहोनी घटना का समाचार प्रकाश में नही आया है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button