मथुरा पहुचे जयंत चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा
अजय ठाकुर
मथुरा आये रालोद नेता जयंत चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं । किसान 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं 600 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी हैं लेकिन सरकार कहती हैं कि आंदोलन में किसी किसान की मौत नहीं हुई । सरकार हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखती है क्योंकि सरकार उनकी है लेकिन उन तथ्यों में कोई सच्चाई नही होती । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून हैं व्यवस्था नहीं । उधर जयंत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि मोदी जी संवेदनशील होते तो किसानों आंदोलन का सफल परिणाम आ गया होता । उन्होंने pm पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कभी गलत कर नहीं सकते अपनी गलती मान नहीं सकते, पीछे हट नहीं सकते ,जनता के आगे झुक नहीं सकते । उधर जयंत ने भाजपा की होने वाली किसान पंचायत पर तंज कसते हुए कहा कि पंचायत तब होती है जब बात खुले में सामने ही ओर उस पंचायत में जनता का योगदान होता है और कोई ना कोई निष्कर्ष व निर्णय जनता के लिए लिया जाए उसे पंचायत कहते है लेकिन भाजपा की पंचायत सरकारी है जिसमे अपने अपने ही लोग होते है ।