तो क्या सच में पैसों की तंगी की वजह से Big Boss OTT में एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को होना पड़ा शामिल

‘Big Boss OTT’ की शुरुआत हुई है.शो में टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. खबर आई थी कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस शो का हिस्सा बनी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.

रिद्धिमा ने आगे कहा, “मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे अपनी मां के अस्पताल के बिल भरना पड़े. लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, उन्हें मेडिकल सुविधाएं कैसे मिलती हैं.”

रिद्धिमा से पूछा गया कि उन्हें इस शो में आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि इस शो को वह पहले सीजन से देख रही हैं और वह इसकी बहुत बड़ी फैन हैं.

इसपर रिद्धिमा ने कहा कि वह अपनी आजादी, दोस्त, प्राइवेसी और गाड़ी चलाना मिस करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें गाड़ी चलाना काफी पसंद हैं, वो जब भी परेशान होती हैं लॉन्ग ड्राइव पर चली जाती हैं.

 

Related Articles

Back to top button