इटावा मे चोरियां कर पुलिस को चुनोती देते चोर
पुलिस पस्त चोर मस्त
जसवंतनगर। नगला हुलासी गांव के एक घर में नकब लगाने की कोशिश की गई। परिजनों की आहट से चोर भाग गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
देशराज शाक्य ने बताया कि बीती रात 2.30 बजे के आसपास उनके घर में पिछले हिस्से की दीवार को किसी औजार से तोड़ने या काटने की कोशिश की गई जैसे ही शुरुआत की होगी इसी दौरान अचानक उन्हें पेट खराब होने के कारण शौच क्रिया के लिए जाना पड़ा। चोर घर में आहट होते देख चुपचाप खिसक गए। सुबह गृह स्वामी ने जब पिछले हिस्से की दीवार को देखा तो अलमारी के बराबर में कुछ कट और तोड़ने के निशान थे।
विदित हो कि पिछले महीने इसी गांव के एक किसान के घर में लाखों की चोरी हो गई थी और दोबारा चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। उस रात में तो खेड़ा बुजुर्ग के 3 घरों में चोरीयां हुई थीं। बीती रात बलैयापुर गांव के एक घर में दो लाख की नकदी समेत जेवरात चोरी कर लिए गए। पिछली रात बैदपुरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई तो उससे पहले नगर के व्यापारी नेता राम कुमार गुप्ता के यहां चोरी हुई थी।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।