कन्नौज: स्कूल बस में अचानक लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा बाल बाल बचे बस में सवार बच्चे

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के तेरा रब्बू गांव के पास आशा पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को छोड़ने जा रही थी, स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस से लपटें उठने लगी।
इस बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में किसी तरह बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यदि जरा सी लापरवाही हो जाती तो कई बच्चों की जान जा सकती थी। हालांकि बच्चों के निकल आने के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तालग्राम थाने का पुलिस फोर्स भी तत्काल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की भीड़ ने भी आग बुझाने के प्रयास में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button