मैनपुरी मे एस डी एम ने गौशाला का किया निरीझण
कुसमरा। नगर में संचालित गौशाला का नवांगतुक एसडीएम अनूप कुमार ने आकस्मिक औचक निरीक्षण कर गौवंशो की सुरक्षा के अधीनस्थ को निर्देश दिए और कहा कि गौवंशो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। बीमारी होने पर तुरंत उपचार कराएं। इसके अलावा भूसा , दाना की भी जानकारी ली उन्होंने गौशाला में हरे चारे को लेकर विशेष निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद नवीन पांडेय, अरविंद शाक्य, लिपिक अमित मिश्रा के अलावा गौशाला के कर्मचारी भी मौजूद थे।