बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी आज हो चुकी हैं फ़िल्मी दुनिया से गायब
‘शाका लाका बूम बूम’ की छोटी क्यूट सी बच्ची हंसिका मोटवानी तो आपको याद ही होगी, हंसिका ने इस सीरियल में ‘शोना’ का किरदार निभाया था. हंसिका मोटवानी बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस हिन्दी सिनेमा में काफी पॉपुलर हुई.
उन्होंने कई नाटकों, फिल्मों और विज्ञापनों में देखा गया. 2003 में हंसिका ने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में काम किया इसके बाद 2004 में वो हम कौन हैं बतौर चाइल्ड एक्टर दिखाई दीं.
‘तेरा सुरूर’ में हंसिका का उम्र महज 16 साल थी और हिमेश रेशमिया 34 साल के थे. इस फिल्म के लिए हिमेश और हंसिका दोनों को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वो ‘मनी है तो हनी है’ फिल्म में दिखाई दी.
बॉलीवुड में मिली असफलता के बाद उन्होंने साउथ फिल्मों की ओर रुख कर लिया. हंसिका साउथ की सुपर स्टार हैं. उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम भाषा में कई हिट फिल्में की हैं. वो भले ही हिन्दी सिनेमा में दिखाई न देती हों लेकिन साउथ में वो बड़ी स्टार बन चुकी हैं.