गोरखपुर थाना शाहपुर में चौकी जेल रोड के पास से लड़की से हुयी लूट में वाछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
*थाना शाहपुर में चौकी जेल रोड के पास से लड़की से हुयी लूट में वाछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शाहपुर के द्वारा दिनांक 23.10.2021 को समय करीब शाम 5.00 बजे जेल रोड चौकी के पास हुयी लूट की घटना के सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष शाहपुर के साथ एक टीम गठित की गयी जिसके क्रम में घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की तलाशी में थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम के क्षेत्र में मामूर था कि जरिये सर्विलांस अभियुक्त विपुल कुरैशी का लोकेशन प्राप्त किया गया तो अभियुक्त विपुल की लोकेश प्रथम बार लखनऊ में मिला थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पीछा करते हुये लखनऊ पहुंचे सर्विलांस से पता करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त का लोकेशन 24/25.10.2021 को रात्रि 12.00 बजे कानपुर उरई के बीच लालपुर रेलवे स्टेशन पर आया । पुनः थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम मय प्राइवेट वाहन के लखनऊ से प्रस्थान कर लालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां स्टेशन मास्टर से उक्त समय गुजरने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में पूछा गया तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि रात्रि 12.05 बजे लखनऊ से मुम्बई जाने वाली ट्रेन न0 02533 पुष्पक सुपर फास्ट स्पेशल मुम्बई की तरफ गयी है । थानाध्यक्ष शाहपुर को पूर्ण विश्ववास होने पर कि अभियुक्तगण उसी ट्रेन से मुम्बई जा रहे है । थानाध्यक्ष को विश्ववास होने पर कि अभियुक्त का लोकेशन व पुष्पक ट्रेन का लोकेशन एक ही स्थान पर आने पर उच्चधिकारीगणो को अवगत कराते हुये जीआरपी की मदद मांगा गया तो उच्चधिकारीगण द्वारा भुसवाल रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र रेलवे स्टेशन मनमाड़ जनपद औरंगाबाद महाराष्ट्र जीआरपी प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सम्पर्क किया गया और पूर्ण घटना के सम्बन्ध में बताया गया तथा प्रभारी जीआरपी मनमाड़ रेलवे स्टेशन के वाट्स्एप पर अभियुक्तगण का फोटोग्राफ भेजा गया तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा की गयी तो दिनांक 25.10.2021 को समय करीब शाम 5.45 बजे पर मनमाड़ रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र पर उक्त पुषपक ट्रेन पहुचने पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अपनी टीम के साथ ट्रेन की तलाशी करने पर दोनो अभियुक्त को पकड़ लिया तथा थानाध्यक्ष शाहपुर को सूचित किया गया तो थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम के प्रस्थान करते हुये दिनांक 26.10.2021 को मनमाड़ रेलवे स्टेशन जनपद औरंगाबाद महाराष्ट्र पहुंचा नियामानुसार अभियुक्तगण 1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्ता कर नियामानुसार रेलवे मजिस्ट्रेट जिला महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर 48 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर उपस्थित थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर आया अभियुक्तगणो को बाद में मा0 न्ययालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर छिना हुआ मोबाइल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः*-
1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत मुकदमा*
मु0अ0सं0 – 453/21 धारा 392,323 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त विपुल कुरैशी*
मु0अ0सं0 – 196/20 धारा 307 भादवि थाना शाहपुर जनपद गरोखपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*-
1-दुर्गेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2-सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गोरखपुर ।
3-उ0नि0 विकास कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड थाना शाहपुर गोरखपुर
4-का0 अजय कुमार यादव , थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर
5-का0 आजाद अली थाना शाहपुर गोरखपुर
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट