देश में नहीं थम रहा Covid-19 का प्रकोप, पिछले 24 घंटों में दर्ज़ हुए 16 हजार 156 नए मामले
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार 989 है.
देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है. टीकाकरण के मोर्चे पर 18 साल से ज्यादा आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है