मऊ ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन का ऐलान किया

मऊ

ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन का ऐलान किया,सुभासपा की जनसभा में बोले ओमप्रकाश राजभर,2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे,घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ करेंगे,बंगाल में ‘खेला होबे’, यूपी में ‘खदेड़ा होबे’,यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में,नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें,यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है,अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज,गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे,पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे,गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी,सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे,सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे,पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य,जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे

Related Articles

Back to top button