इटावा PSP के गढ़ जसवंतनगर में हुआ राजा भैया का स्वागत
जसवंतनगर: प्रसपा के गढ़ जसवंतनगर में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीती शाम मॉडल तहसील के सामने पहुचे जहा पर जन संकल्प यात्रा का करणी सेना तथा राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया
उन्होंने बताया आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता की नब्ज टटोलने के लिये प्रदेश के भृमण पर निकले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा की जनसत्ता पार्टी प्रदेश में सौ से अधिक सीटो पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी इस दौरान राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषीकांत चतुर्वेदी ने ईश निंदा कानून बनाये जाने की माग से संबंधित ज्ञापन सोपा जिसमें ईश्वर की निंदा करने वाला, मंदिर व मूर्तियों को क्षति पहुंचाने पर, मृत्युदंड के प्रावधान की मांग की गई है सोशल मीडिया पर धर्म व देवी-देवताओं से संबंधित टिप्पणी करने वालों पर भी 7 साल से अधिक सजा का प्रावधान है रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने इसके जबाब में कहा आदि काल से छत्रिय समाज राष्ट्रवाद धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है इस परंपरा का मैं भी निर्वहन करुगा ईशनिंदा कानून बनाए जाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करूंगा इस दौरान अनुराग भदौरिया, शीलू तोमर, राजेश तोमर, रामू भदौरिया, अंकित पाठक ,राजू ठाकुर, संतोष भदौरिया, आदि के अलावा करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे