इटावा अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

 

जसवंतनगर: त्यौहार के मद्देनजर शांती व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान ग्राम कैस्त समीप हाइवे से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल वांछित अभियुक्त के खिलाफ 364/21 धाराएं 420/452/323/504/506/ आईपीसी व 3(1)2द, ध, 3(2)va एसटी एक्ट में वांछित हैं। उक्त अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम वीरपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया से अबैध तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस द्वारा 451/21 धारा 3/25 आर्मस्ट्रांग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button