व्यापारियों की कोतवाली में बैठक, सुरक्षा पर हुई चर्चा

इटावा

जसवंतनगर थाना कोतवाली के सभागार में इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की बेहतर सुरक्षा के लिए सेंट्रल लॉक का प्रयोग करें। प्रतिष्ठान के बाहर रोशनी बनाए रखें व सीसीटीवी कैमरों का भी उपयोग करें। ज्यादा दिन दुकान बंद रखने तथा ज्यादा कैश लाने व ले जाने पर पुलिस को सूचित करें तो आवश्यकतानुसार गार्ड भी मुहैया कराया जाएगा। रात के वक्त बाजार में अगर कोई संदिग्ध घूमता हुआ दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। व्यापारियों ने अपने विचार भी रखे।
बैठक में व्यापारी राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवकांत जैन, राजीव यादव, सुरेश गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, अभिषेक पोरवाल, आलोक गांगलस के अलावा कुछ सभासद भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button