सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसिफाबाद निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का सेंट्रल इंपाबर्ड कमेटी के चेयरमैन ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद ताज ट्रेपीजियम जॉन के अंतर्गत आने वाले आसिफाबादमेंनिर्माणाधीन रेलवेओवरब्रिज के मार्ग पर पडने वाले तैतीस_पेड़ों ने निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर दी थी इस संबंध में सुप्रीमकोर्टआदेशों के अनुपालन में सेंट्रलइम्पावर्डकमेटी की टीम निरीक्षण के लिए गठित की गई थी इस टीम ने शुक्रवार की शाम को आसिफाबाद पर पहुंचकर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का किया
सेंट्रलइम्पावर्डकमेटीनईदेहलीकेआनरेबलचैयरमेनजयकृष्णनसदस्य सचिव,अमरनाथ शैट्टी , महेन्द्र व्यास एवं ए०डी०एन०व्यास के साथ रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते में पढ़ने वाले पेड़ों के कारण आने वाली बाधा के विषय में गहन मंथन करते हुये समाधान निकालने में सफलता प्राप्त की!
सेंट्रलइम्पावर्डकमेटी को रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली तकलीफ़ों को विस्तारपूर्वक समझाया गया !
बरसात में निरीक्षण कार्य जारी रखते हुये सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ने अपनी संतुष्टि ज़ाहिर की की और NOC प्रदान किये जाने के कार्य में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुये विधायक मनीष असीजा को आश्वस्त किया गौरतलब है विधायक मनीष असीजा शुक्रवार की रात्रि लखनऊ में आयोजित आश्वासन समिति की बैठक में भाग लेकर फिरोजाबाद लौटे थे जैसे ही पता चला निर्माणाधीन ओवर ब्रिज आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से दिल्ली से एंपावर्ड कमेटी आई है वह सीधे आसिफाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एंपावर्ड कमेटी के चेयरमैन जो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जयकरण हैं पता उनके साथी सचिव अमरनाथ शेट्टी सदस्य महेंद्र व्यास एवं ईडी एन राव के साथ प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज कैं निरीक्षण में सहयोग किया इस समय बारिश हो रही थी विधायक ने कमेटी को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में आ रही अन्य बाधाओं के बारे में भी जानकारी दी