*फसल देखने गया किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा* *पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण की भीड़ को समझाया* बसरेहर चौबिया थाना क्षेत्र के बरेली हाईवे बख्तियारपुर असित इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा 40 वर्ष दिनेश कुमार उर्फ त्रिपाठी पुत्र उमेश सिंह ग्राम बख्तियारपुर थाना चौबिया के निवासी सुबह धान की फसल देखने के लिए इटावा से बरेली की तरफ खेत पर जाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला तब तक सामने से आया बाइक सवार युवक ने बख्तियारपुर चौराहे पर रह रहे ग्रामीणों को आवाज दी मौके पर पहुंचे ग्रामीण भारी संख्या में तब तक चौबिया थाने के तैनात एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पिता ने बताया तीन बेटे थे जिसमें सबसे छोटा था बरसात होने के कारण धान की फसल को देखने गया लौटकर वापस नहीं आया मौके पर पहुंचे परिजनों के रो रो कर हुआ बुराहाल किसी अज्ञात बाहन ने करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा सड़क पर भरा खून को ग्रामीणों ने सड़क को पानी से धोया

इटावा

बसरेहर चौबिया थाना क्षेत्र के बरेली हाईवे बख्तियारपुर असित इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा 40 वर्ष दिनेश कुमार उर्फ त्रिपाठी पुत्र उमेश सिंह ग्राम बख्तियारपुर थाना चौबिया के निवासी सुबह धान की फसल देखने के लिए इटावा से बरेली की तरफ खेत पर जाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला तब तक सामने से आया बाइक सवार युवक ने बख्तियारपुर चौराहे पर रह रहे ग्रामीणों को आवाज दी मौके पर पहुंचे ग्रामीण भारी संख्या में तब तक चौबिया थाने के तैनात एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

पिता ने बताया तीन बेटे थे जिसमें सबसे छोटा था बरसात होने के कारण धान की फसल को देखने गया लौटकर वापस नहीं आया मौके पर पहुंचे परिजनों के रो रो कर हुआ बुराहाल किसी अज्ञात बाहन ने करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा सड़क पर भरा खून को ग्रामीणों ने सड़क को पानी से धोया

Related Articles

Back to top button